Aak Aakde Madar Ke Fayde सफेद पीला आक के फूल पत्ते जड पोधे के फायदे

Aak का पौधा गर्म और शुष्क स्थानों पर देखने को मिल जाता है लगभग सभी स्थानों पर देखने को मिल जाएगा। आक के पौधे के बारे में ज्यादातर एक भ्रांति जो है फैली हुई है ज्यादातर व्यक्ति यही सोचते कि यह Aak का पौधा विषैला होता है और मनुष्य के लिए किसी काम का नहीं होता Aak काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है मनुष्य के लिए।

इसमें कुछ सत्य तो है क्योंकि आयुर्वेद में उपविषों में इसकी गणना की गई है। यदि कोई मनुष्य बिना संपूर्ण जानकारी लिए Aak का अधिक मात्रा में सेवन कर लेगा तो उसको उल्टी दस्त हो जाएंगे और वह मनुष्य मृत्यु के मुंह में समा जाएगा।

Aak Ke Fayde

परंतु यदि कोई मनुष्य इसका प्रयोग उचित मात्रा में करें और किसी अच्छे वैध की निगरानी में करें तो अनेकों रोगों को दूर करने में बड़ा ही लाभदायक सिद्ध होता है। जड़ से लेकर शिखर तक प्रत्येक हिस्सा बड़ा ही लाभदायक सिद्ध होता है इसका।

आक का पौधा की 3 जातियां वर्तमान में देखने को मिलते हैं।

1, रक्तार्क – Madar Ka Phool आक के फूल देखने में सफेद रंग के छोटे आकार के होते हैं इनका आकार कुछ कटोरी नुमा सा होता है और अंदर से यह लाल और बैंगनी रंग की चिट्टी वाले होते हैं और इसके अंदर दूध की मात्रा कम होती है।

2, श्वेतार्क – इस Madar Ka Phool फूल थोड़ा सा बड़ा होता है और हल्का सा पीला रंग इसमें देखने को मिलता है और इस आक में दूध की मात्रा भी कुछ अधिक होती है।

3, राजार्क – एक ही शाखा वाला यह पौधा होता है इस Madar Ka Phool फूलों का रंग चांदी के रंग जैसा होता है यह बहुत ही दुर्लभ प्रजाति है जो देखने में बहुत ही कम मिलती है।

विभिन भाषाओ में आक का पौधा के नाम क्या है

संस्कृतअर्क , तुलफल, क्षीरपर्ण,आस्फोट
हिन्दीअकवन, आक, मदार
गुजरातीआकड़ो
मराठीएक्के, एक्के गिडा
बंगालीआकन्द
पंजाबीअक
तेलगुमन्दाराम
तमिलपेल्लेरुक्कु
अरबीउषर
फारसीखरक
वैज्ञानिक नामCalotropis Procera (Ait.) R. Br
कुलनामAsclepiadaceae
EnglishMadar

आक के पौधा का गुण और धर्म क्या है

Aak दस्त लगाने वाले होते हैं पेट के रोग, मल के कीड़े, कफ के रोग, बवासीर, प्लीहा, कंडू, कुष्ठ आदि रोगों को नष्ट करता है।

आक के औषधीय प्रयोग Aak Ka Ped Benefits

मुख के झाई और धब्बे दूर करें

3 ग्राम हल्दी का चूर्ण लीजिए Aak के दूध की पांच बूंद अब इसमें कुछ गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर जहां जहां झाई हैं धब्बे हैं उन स्थानों पर लगाएं। ऐसा करने से काफी लाभ मिलता है। जिनकी त्वचा की प्रकृति कोमल है उन्हें आक का दूध नहीं लगाना चाहिए उन्हें आक का रस प्रयोग में लेना चाहिए। ध्यान रहे आंखों को इससे बचा कर रखो आंखों पर ना लगने पाए।

आक का पौधा सिर की खुजली को दूर करें

इसे सिर पर लगाने से कलेद, दाह वेदना और कडूयुक्त अरूषिका में लाभ होता है।

आंख दुखनी आने पर आक का प्रयोग

यदि आपकी आंख दुखनी आरही हो भयंकर वेदना हो रही हो तो जो आंख दुखनी आरही है उसके विपरीत पैर के नाखून को आक के दूध से तर कर दें, इससे काफी लाभ होगा।

परंतु ध्यान रहे आक का दूध आंख पर ना लगने पाए वरना भयंकर परिणाम झेलना पड़ेगा।

Aak Aakde Madar Ke Fayde

मिर्गी का इलाज आक से

1 भाग सफेद आक का फूल लें ओर 3 भाग पुराना काला गुड लें। अब फूलों को पीस लें और फिर इन पिसे हुए फूल को गुड में खरल करें फिर चने के आकार की गोलियां बना कर त्यार कर लें अब सुबह ओर शाम को 1 गोली ताजे जल के साथ लें।

आक का प्रयोग दांत रोग में आक Madar Ki Jad Ke Fayde

  1. यदि आपके जाड में दर्द होता हो तो यह प्रयोग करके देखें रुई को Aak के दूध में भिगो लें फिर इस पर घी लगा लें अभी इसे अपनी जाड में रखेंगे तो इससे पीड़ा खत्म हो जाती है।
  2. आक का दूध ले ओर इसमें थोड़ा सा नमक मिला लें अब इसे दांतो पर लगाओ इससे भी दांतो कि पीड़ा खतम होती है।
  3. उंगली जितनी मोटी आक यांनी Madar Ki Jad कि जड़ लें अब इसे भुने लें जैसे शकरकंदी को भूनते है फिर इसकी दातुन करें तो इससे दांतों की पीड़ा ठीक होती है।

आक का पौधा हिलते हुए दांत को आसानी से तोड़े

यदि दांत हिलता हो तो उस पर आक का दूध लगाने से दांत को आसानी से तोड़ सकते हैं।

आक का पौधा दाद को ठीक करने का तरीका

  1. आक का दूध और शहद को समान मात्रा में मिलाकर लगाने से दाद खत्म हो जाता है.
  2. ग्राम आक की जड का चूर्ण लीजिये अब इसमें 2 चम्मच दही पिस कर लगाने से दाद ठीक होता है.

यदि आपको दांतों के विषय में और जानना है तो आप मेरा ये लेख पढ़िए दाँतों और मसुडो को मजबूत करने के उपाय

पैरों के छाले ठीक करने के उपाए

अधिक चलने के कारण पेरो में छले हो जाते है आप केवल आक का दूध लगाइए केवल इससे ही ये छाले ठीक हो जाते है.

पैरों में फोड़े का इलाज

पेरो में फोड़े होने पर आप एक इट को गरम कर लीजिये अब इस गरम इट पर 6 पत्ते आक के रख कर फिर पेरो की सिकाई करने से फोड़े ठीक हो जाते है.

आक का पेड़ का टोटका

काफी मनुष्य आक के टोटके आदी खोजते है यदि इन टोटको का मकसद ओषधिय लाभ लेना है तो कोई समस्या नही अवश्य लाभ मिलेगा परन्तु इन टोटको का मकसद कुछ चमत्कार आदि करना है तो इससे कोई लाभ नही होगा क्योंकि एसा कुछ नही होता जो आपके दिमाग में घुसा दिया है पाखंडी तांत्रिको ने .

सफेद आक से वशीकरण

अब देखिये काफी व्येक्ती ये सोचते है की तुम आक से किसी को अपने वश में कर सकते हो परन्तु इन मूर्खो को इतनी सी बात समझ में नही आती की ये सब अंधविश्वास है यदि एसा सत्य होता हो सबसे पहले कोंग्रेस मोदी पर इसी का वशीकरण करते. में आपसे सिर्फ ये ही कहना चाहूँगा की इन पाखंड आदि में मत पड़ो महनत करो इश्वर का ध्यान करो सफलता मिलेगी. पाखंड में किसी दीं अपना ही नुकसान करवा बैठोगे.

ना जाने इस पाखंड के कारण कितने घर उजाड़ चुके है और तुम्हारे घर के उजड़ने से ये धूर्त पाखंडी तांत्रिक मोलवी आमिर बनते है खूब पैसा आता है इनके पास चढ़ावे में. इसी लिए कहता हूँ अपना खुद का घर फुक कर तमाशा मत देखो.

घर पर 100% शुद्ध एलोवेरा जूस कैसे बनायें

दोस्तों इस लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने सुझाव कमेन्ट के माध्यम से जरुर दीजियेगा

यदि आप अपनी प्रतिरोधक शमता को बढ़ाना चाहते है तो ये वीडियो देखिये

ओ३म् नमस्ते जी 🙏

2 thoughts on “Aak Aakde Madar Ke Fayde सफेद पीला आक के फूल पत्ते जड पोधे के फायदे”

  1. भाई क्या आक के दूध से हाथो के छाले भी ठीक होते है।
    क्योंकि मै हाथो को मजबूत करने के लिए पानी के भीगे बारे को निचोडने के करण मेरे हाथो मे छाले है।
    धन्यवाद।

    Reply
  2. रक्तार्क के फूलों से क्या ब्लड शुगर का इलाज सम्भव है

    Reply

Leave a Comment